भारत-चीन सीमा के पास भीषण हादसा, 3 सैनिकों सहित 4 की मौत
नई दिल्ली –
भारत-चीन सीमा के पास सिक्किम के नाथुला में एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन सैन्यकर्मियों सहित चार लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में सेना के कर्नल के 13 साल का बेटा भी है। यह दुर्घटना नाथुला में चीन-भारत सीमा के पास रविवार को हुई, जब बर्फ से भरी सड़क से गुजर रहे सैन्यकर्मियों का वाहन फिसलकर नीचे गहरी खाई में जा गिरा।
Sikkim: Three Indian Army soldiers along with a 13-year-old child of a Colonel lost their lives when their vehicle fell down from a snow-laden Jawahar Lal Nehru Road at 17th mile near Nathula on 20th December.
One soldier was critically injured and shifted to a local hospital. pic.twitter.com/4RkNDuKBQC— ANI (@ANI) December 21, 2020
जानकारी के मुताबिक सेना का एक वाहन नाथुला से करीब 17 मील दूर बर्फ से भरे जवाहर लाल नेहरू रोड से फिसलकर खाई में गिर गया। इस हादसे में तीन सैन्यकर्मियों के साथ-साथ कर्नल के 13 साल के बेटे की भी जान चली गई, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया। घायल सैनिक को इलाज के लिए कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जबकि मृतकों के शव दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त वाहन की तस्वीर हादसे की भयावहता को बताती है, जो खाई में चट्टानों से टकराकर चकनाचूर हो गई नजर आ रही है।