नई दिल्ली – कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत में कुछ कंपनियां युद्ध स्तर पर काम कर रही है। कोरोना को हराना है तो वैक्सीन ही एक रास्ता है। इसके लिए सब अब कोरोना की वैक्सीन का इंतजार कर रहे है। इस बीच दश में कोरोना वैक्सीन कब से दी जाएगी इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि जनवरी के किसी हफ्ते में हम इस स्थिति में होंगे कि भारत में कोरोना वैक्सीन का पहला शॉट दे सकें।
यानि की जनवरी में टीकाकरण शुरू हो जायेगा। ये देशवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता टीकों की सुरक्षा और प्रभावशीलता है। इसको लेकर हम कोई समझौता नहीं करना चाहते। मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि हो सकता है कि जनवरी के किसी हफ्ते में हम इस स्थिति में होंगे कि भारत के लोगों को वैक्सीन का पहला शॉट दे सकें।
बता दें कि भारत में इस समय कुल 8 वैक्सीन के ट्रायल चल रहे हैं। ये सभी ट्रायल अलग अलग चरणों में हैं। कुछ एडवांस स्टेज पर हैं, तो कुछ तीसरे चरण के अंतिम में हैं। सिरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाये जा रहे ऑक्सफोर्ड और एस्ट्रेजेनेका कि वैक्सीन कोवीशील्ड के ट्रायल का तीसरा चरण चल रहा है और अंतिम दौर में है।