खेल

AUS vs IND : मेलबर्न में ये 4 बदलावों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

मेलबॉर्न – पहला टेस्ट में बुरी तरह हारने के बाद भारतीय टीम की काफी आलोचन हुई। जिसके बाद टीम पर भी काफी दबाब बढ़ गया है। हालांकि भारत एक अच्छी टीम है लेकिन, एडिलेड में जिस तरह भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम जोड़ लिया। अब भारत दूसरा मैच मेलबर्न में खेलेगा। इस मैच में टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकता है।

दरअसल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हो गये हैं। जिसके बाद वह सीरीज से ही बाहर हो गए है। वहीं टीम के कप्तान विराट कोहली भी पैटर्निटी लीव के चलते वापस भारत लौट रहे हैं। ऐसे में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिये मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब अगर भारत को सीरीज में वापसी करनी है तो टीम में कुछ बदलाव करना जरुरी है।

मेलबर्न में ये 4 बदलावों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया –

पृथ्वी शॉ की जगह शुबमन गिल – एडिलेड में खेले गये पहले मैच में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने काफी निराश किया, उन्होंने न सिर्फ बल्लेबाजी से बल्कि अपनी लचर फील्डिंग से भी भारतीय टीम के लिये कई मौके गंवाये। ऐसे में साफ है कि टीम मैनेजमेंट अब उनकी जगह शुबमन गिल को मौका दे सकता है।

विराट की जगह संभालेंगे राहुल – कप्तान विराट कोहली पैटर्निटी लीव के चलते भारतीय खेमे को छोड़कर जा रहे हैं, ऐसे में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे। हालांकि विराट कोहली की जगह केएल राहुल को मौका मिलेगा। वह शानदार फॉर्म में हैं और अगर कोहली की जगह कोई खिलाड़ी इस समय ले सकता है तो वो राहुल से बेहतर कोई नहीं, क्योंकि वह पहले भी इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लंबी पारी खेल चुके हैं।

साहा की जगह पंत – विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की जगह टीम में ऋषभ पंत की वापसी तय मानी जा रही है। भले ही ऋषभ पंत को पिछले कुछ समय में भारतीय टीम में मौका नहीं मिला हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया में अगर विकेटकीपर बल्लेबाज की बात करें तो ऋषभ पंत अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। जहां साहा अभ्यास मैच की 4 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाये थे जबकि 2 बार खाता खोल पाने में भी नाकाम रहे थे, तो वहीं ऋषभ पंत ने इकलौते अभ्यास मैच के दौरान ताबड़तोड़ शतक ठोंका था।

शमी की जगह नवदीप सैनी या शार्दुल ठाकुर – भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के सीरीज से बाहर हो जाने के बाद टीम मैनेजमेंट नेट बॉलर के रूप में टीम के साथ दौरे पर शार्दुल ठाकुर टीम के साथ जोड़ सकती है, हालांकि बॉक्सिंग डे पर शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम नवदीप सैनी को मौका दे सकती है जिन्होंने अभ्यास मैच के दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाये थे।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page