विश्व

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने लगवाई कोरोना की वैक्‍सीन

वाशिंगटन – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना वायरस की वैक्‍सीन लगवा ली है। इसका लाइव प्रसारण किया गया। बाइडन को अभी वैक्‍सीन की पहली डोज दी गई है और कुछ दिनों के बाद उन्‍हें दूसरी डोज दी जाएगी, ताकि कोविड-19 के खतरे से वह पूरी तरह सुरक्षित हो जाएं। अमेरिका में किसको पहले वैक्‍सीन दी जाए, इसके लिए अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं। बाइडन कोरोन के हाई रिस्‍क ग्रुप में आते हैं, इसलिए उन्‍हें वैक्‍सीन पहले दी गई है।

बाइडन को जब फाइजर की ओर से विकसित कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। दरअसल कुछ लोग वैक्‍सीन को सुरक्षित नहीं मान रहे हैं। इन्‍हीं सवालों और लोगों को भ्रम दूर करने के लिए बाइडन ने सबके सामने वैक्‍सीन ली। अमेरिका में फाइजर की कोरोना वैक्सीन को आधिकारिक मंजूरी मिली है, इसलिए हजारों लोगों को अभी तक ये वैक्‍सीन दे दी गई है।

बाइडेन ने अमेरिकी लोगों से अपील की है कि सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवाएं। अमेरिका में अगले महीने यानि जनवरी से कोरोना वैक्सीन के आम लोगों के लिए उपलब्ध होने की उम्‍मीद है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page