Team India के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे राहुल द्रविड़ ?
नई दिल्ली – पहला टेस्ट में बुरी तरह हारने के बाद भारतीय टीम की काफी आलोचन हुई। जिसके बाद टीम पर भी काफी दबाब बढ़ गया है। हालांकि भारत एक अच्छी टीम है लेकिन, एडिलेड में जिस तरह भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम जोड़ लिया। अब भारत दूसरा मैच मेलबर्न में खेलेगा। इस मैच से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं।
राजीव शुक्ला ने कहा कि हम खुश नहीं हैं, यह कोई अच्छा स्कोर नहीं था और हम इस बात को लेकर वाकई में चिंतित हैं। बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह इस बात को लेकर काफी चिंतित हैं और दोनों इस चीज को लेकर कुछ योजना बना रहे हैं जिससे कि प्रदर्शन में सुधार हो सके। यह काम टीम मैनेजमेंट के संपर्क में रहते हुए ही किया जा रहा है। मैं इस चीज को लेकर आशावादी हूं और उम्मीद करता हूं कि अगला मैच जरूर ही बेहतर होगा।
क्या राहुल द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की मदद करने के लिए जाने वाले हैं इस सवाल पर उन्होंने कहा, कोई भी ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहा है, हमारा प्रदर्शन पहली पारी में मेजबान के आगे अच्छा था, हमने बढ़त भी बनाई थी लेकिन दूसरी पारी में हमारी बल्लेबाजी बिखर गई। ऐसा कभी कभी हो जाता है इसके बाद सही उपाय किए गए हैं और मुझे ऐसा लगता है हमारे खिलाड़ी अपना प्रदर्शन बेहतर करने की क्षमता रखते हैं और वह मेलबर्न के विकेट की स्थिति पर जरूर ध्यान देंगे। इसी के हिसाब से मैच में टीम को उतारा जाएगा हम सभी इस पर काम कर रहे हैं।