श्रीनगर में BJP उम्मीदवार की जीत, कश्मीर घाटी में पहली बार खिला कमल
श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के 280 सीटों पर हुए चुनाव की गिनती आज हो रही है। यानि की आज 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। गिनती आज सुबह 9 बजे से ही शुरू हो गयी है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद यहां पहली बार वोटिंग हुई है। जिसमें बड़ी संख्या में वोटरों ने हिस्सा लेकर अपने मत का प्रयोग किया।
डीडीसी चुनाव में बीजेपी की टक्कर कांग्रेस और पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लरेशन के साथ हैं। वैसे तो जीत की हुंकार सभी पार्टियां भर रही हैं। लेकिन, वोटों की काउंटिंग पूरी होने के बाद ही साफ हो पायेगा कि जनता ने किस दल पर अपना भरोसा जताया है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। कश्मीर घाटी में कुछ सीटों पर कमल खिलता दिख रहा है। वादी में बीजेपी दो सीटें जीत चुकी है।
हालांकि शुरुआती रूझान में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बना गुपकर घोषणा पत्र गठबंधन (पीएजीडी) भाजपा से आगे दिख रहा है। श्रीनगर के बलहामा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार एजाज हुसैन ने जीत दर्ज की है। कश्मीर के तुलैल सीट पर भी बीजेपी उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। श्रीनगर में बलहामा सीट से जीते बीजेपी के उम्मीदवार एजाज भारतीय जनता युवा मोर्चा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं।
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी ने एजाज हुसैन की जीत के साथ कश्मीर घाटी में खाता खोल लिया है। हम घाटी में कई और सीटों पर आगे चल रहे हैं। यह दिखाता है कि कश्मीर घाटी के लोग विकास चाहते हैं।