सूर्यकुमार यादव ने अर्जुन तेंदुलकर के 6 बॉल में बनाये 21 रन, 47 गेंदों पर खेली 120* रन की तूफानी पारी
नई दिल्ली – मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक प्रैक्टिस टी20 टूर्नामेंट के दौरान सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदों पर 120 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। इस तूफानी पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के ओवर में एक छक्का और तीन चौके लगाते हुए कुल 21 रन बटौरे। हालांकि 120 रन की पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार चोटिल हो गए थे और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।
स्काय की इस लाजवाब पारी से उनकी टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 213 रन का विशाल स्कोर लगा दिया। सूर्यकुमार की कप्तानी वाली टीम बी से सरफराज खान ने भी 13 गेंदों पर 35 रन की नाबाद तेज तर्रा पारी खेली। आईपीएल 2020 में भी सूर्यकुमार यादव काफी अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे थे। कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना था कि इस बार टीम इंडिया में उनका सिलेक्शन हो जायेगा। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए उन्हें नहीं चुना गया।
ब्रायन लारा ने कर चुके है तारीफ –
लारा ने कुछ समय पहले कहा था कि ‘मुझे कोई कारण नहीं दिखता, भारतीय टीम को देखते हुए वह इसका हिस्सा क्यों नहीं हो सकता?’ उन्होंने कहा ‘हां, निश्चित रूप से। वह बेहतरीन खिलाड़ी है। मैं सिर्फ खिलाड़ियों को उनके रन बनाने से नहीं देखता बल्कि उनकी तकनीक, दबाव को झेलने की काबिलियत और वे किस स्थान पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।’