भारत

DDC Chunav : 74 सीटों के साथ बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी, घाटी में पहली बार बनाया अपना दबदबा

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के 280 सीटों पर हुए चुनाव की गिनती जारी है। इस दौरान 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो रहा है। गिनती कल सुबह 9 बजे से ही शुरू हो गयी थी। अब तक कुल 280 सीटों में से अभी तक 273 के परिणाम सामने आ चुके हैं। फारुख अब्दुल्ला की अगुवाई वाले गुपकार गठबंधन ने 140 सीटें जीत ली हैं। वहीं अभी तक की गिनती में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी उभरी है। बीजेपी के खाते में अभी तक 74 सीटें आई हैं।

इसके अलावा निर्दलियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। निर्दलियों के खाते में अभी तक 49 सीटें आई हैं। कांग्रेस को 25 सीटें मिली हैं वहीं अपनी पार्टी भी 12 सीटें जीतने में कबयाब रही। बता दे की बीजेपी का प्रदर्शन कश्मीर घाटी के मुकाबले जम्मू क्षेत्र में ज्यादा अच्छा रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कश्मीर घाटी में पीडीपी और नेकां के खिलाफ बीजेपी को जीत मिली है। बीजेपी को घाटी में तीन सीटें मिली हैं।

डीडीसी चुनाव में अभी तक के नतीजे –
BJP 74
J&K NC 66
Independent 49
J&K PDP 26
INC 25
JKAP 12
JKPC 8
CPI (M) 5
JKPM 3
PDF 2
JKNPP 2
BSP 1

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page