IFFCO में अमोनिया गैस हुआ लीक, दो अफसरों की मौत, कइयों की बिगड़ी हालत
लखनऊ – उत्तर प्रदेश के फुलपुर की इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO ) में कल देर रात अमोनिया गैस लीक हो गया। यूरिया इकाई में अमोनिया गैस के रिसाव के चलते दो अफसरों समेत 14 लोगों की हालत बिगड़ गई। सभी को शहर के एक अस्पताल भेजा गया। जहां असिस्टेंट मैनेजर वीपी सिंह और डिप्टी मैनेजर अभयनंदन की मौत हो गई। घटना के बाद पुरे परिसर में हलचल बढ़ गयी है।
बता दें कि जौनपुर-गोरखपुर मार्ग पर मौजूद फूलपुर के इफको में अमोनिया और यूरिया निर्माण की दो-दो इकाइयां हैं। मंगलवार रात 11.30 बजे के करीब यूरिया यूनिट में अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा, जिससे वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी निकलकर बाहर की ओर भागने लगे। इस पूरी घटना में 14 लोग गैस की चपेट में आ गए, जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी।
आनन-फानन में किसी तरह लोगों को फैक्ट्री से बाहर निकालकर शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। गैस का होने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि यूरिया यूनिट में किसी पंप में लीकेज की वजह से गैस का रिसाव हुआ।