मेलबर्न टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, कप्तान रहाणे को दी सलाह
मेलबॉर्न – पहला टेस्ट में बुरी तरह हारने के बाद भारतीय टीम की काफी आलोचन हुई। जिसके बाद टीम पर भी काफी दबाब बढ़ गया है। हालांकि भारत एक अच्छी टीम है लेकिन, एडिलेड में जिस तरह भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम जोड़ लिया। अब भारत दूसरा मैच मेलबर्न में खेलेगा। इस मैच में टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकता है।
इस बीच पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे को कुछ सलाह दी है। नियमित कप्तान विराट कोहली के अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के कप्तान की भूमिका निभाएंगे। गौतम ने कहा ‘मैं रहाणे को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते देखना चाहूंगा। वह अभी कप्तान है तो उसे आगे बढ़ कर टीम का नेतृत्व करना होगा।
गौतम ने लोकेश राहुल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा को भी टीम में रखने की बात कही है। हलाकि उन्होंने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मौका देने का समर्थन करते हुए कहा ‘मैं चाहता था कि पहले टेस्ट में पृथ्वी शॉ खेले, क्योंकि अगर किसी खिलाड़ी ने चार टेस्ट मैच में एक शतक लगाया और दो अर्धशतक लगाया है तो आप उससे सीरीज शुरू करना चाहेंगे। उन्होंने न्यूजीलैंड में मुश्किल परिस्थितियों में अर्धशतक लगाया था। हालांकि उन्होंने ये भी कहा की कोई शक नहीं कि वह लय में नहीं है। उनका आत्मविश्वास भी डगमगा गया है।’
गौतम गंभीर ने चुनी भारत की प्लेइंग XI –
शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी/मोहम्मद सिराज।