ट्रेंडिगभारत

उत्तर प्रदेश : पेड़ से अचानक होने लगी 500-500 रुपए के नोटों की बारिश, मची अफरा-तफरी

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां अचानक एक पेड़ से पैसों की बारिश होने लगी। इसे देख हर कोई हैरान रह गया। पेड़ से अचानक 500-500 रुपए के नोट गिरने लगे। जिससे उठाने के लिए अफरा तफरी मच गई। कुछ देर तक तो भगदड़ मची रही। घटना मंगलवार शाम की है।

क्या है पूरा मामला –
दरअसल सीतापुर जिले के विकास भवन रजिस्ट्री कार्यालय में एक बंदर ने बुजुर्ग आदमी से नोटों से भरा बैग छीना और पेड़ पर चढ़ गया। बुजुर्ग भगवान दीन जब पेड़ के पास पहुंचे तो बंदर ने बैग से 500 के नोट निकालकर फेंकना शुरू कर दिया। जैसे-जैसे करेंसी नोट पेड़ के नीचे गिरने लगे, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

आखिरकार लगभग एक घंटे के बाद बंदर ने बैग को नीचे फेंक दिया, जहां लोगों ने पैसे को इक्ट्ठा करके बैग को बुजुर्ग के सुपुर्द तक दिया। भगवान दीन ने कहा कि उनके बैग में 4 लाख रुपये थे, जो उन्होंने एक प्रापर्टी रजिस्ट्री करवाने के लिए रखे थे। जानकारी के मुताबिक,, बंदर ने 10,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये तक के करेंसी नोटों को फाड़ दिया।

 

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page