कोरोनाभारत

कोरोना से ठीक हुई महिला के पूरे शरीर में जमा पस, भारत में आया पहला ऐसा केस

नई दिल्ली – कोरोना महामारी के नए प्रकार से सब हैरान है। ब्रिटेन में स्थिति और ख़राब होती जा रही है। ऐसे में भारत से भी एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों में आ रही दिक्कतों ने डॉक्टर्स परेशान है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, औरंगाबाद में एक महिला के कमर में दर्द की शिकायत थी। कमर का इलाज कराने पहुंची महिला की जांच में पता चला कि उसके पूरे शरीर में पस (मवाद) भर चुका है।

डॉक्टरों को जांच में महिला में कोरोना की एंटीबॉडी मिली थी। डॉक्टरों के मुताबिक ये कोरोना से ठीक होने के बाद का नया लक्षण है। महिला की अब तक तीन बार सर्जरी हो चुकी है और वह अब पूरी तरह से स्वस्थ है। बता दें कि दुनिया में अब तक इस तरह के महज सात मामले सामने आए हैं, जिनमें से भारत में यह ऐसी पहली घटना है।

तकलीफ और लक्षण –
औरंगाबाद के बजाज नगर में रहने वाली कोमल (बदला हुआ नाम) की कमर में हमेशा दर्द रहा करता था। कमर दर्द के इलाज के लिए नेता 28 नवंबर को हेडगेवार अस्पताल गई थीं। कमर दर्द के साथ ही उनके पैर में सूजन भी थी। आम तौर पर कमर दर्द फ्रैक्चर, ट्यूमर या इन्फेक्शन की वजह से महसूस होता है। हालांकि इनमें से कोई भी बीमारी उन्हें नहीं थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद कोमल से MRI कराने के लिए कहा।

MRI की रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। कोमल के शरीर में गर्दन से लेकर रीढ़ की हड्डी तक, दोनों हाथों, यहां तक की पेट में भी पस जमा हो गया था। बाद में डॉक्टरों ने कोमल की तीन बार सर्जरी की और उनके शरीर से करीब आधा लीटर पस निकाला। अब वह ठीक है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक जर्मनी में इस तरह के 6 केस सामने आ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page