बिजनेसभारत

किसानों के खाते में आज ट्रांसफर होंगे 2-2 हजार रुपए, ऐसे करे चेक

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर यानि की आज किसानों के बैंक खातों में किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी करेंगे। पीएम मोदी का ये कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, पीएम मोदी एक बटन दबाकर देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान परिवारों को 18 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी छह राज्यों के किसानों के साथ भी बातचीत करेंगे।

इस योजना का लक्ष्य किसानों की आय में बढ़ोत्तरी करना है। पीएम किसान योजना के तहत सरकार हर वित्त वर्ष में किसानों के बैंक खातों में कुल छह हजार रुपये की रकम ट्रांसफर करती है। यह रकम तीन बराबर किस्तों में किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष की पहली किस्त अप्रैल में किसानों के खाते में भेजी थी। इसके बाद सरकार ने अगस्त में दूसरी किस्त भेजी थी। इसके बाद दिसंबर के पहले सप्ताह से किसान तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे थे।

ऐसे करे चेक –
– सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन कीजिए।
– अब ‘Farmer’s Corner’ में आपको ‘Beneficiary Status’ का ऑप्शन दिखाई देगा।
– ‘Beneficiary Status’ के लिंक को क्लिक कीजिए।
– अब आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर में किसी एक विकल्प को चुनिए।
– आपने जो विकल्प चुना है, वह नंबर डालिए और उसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक कीजिए।
– आपके सामने अब तक सरकार की ओर से भेजी गई सभी किस्तों से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page