भारत

Earthquake : दिल्ली में फिर आया भूकंप, वरिष्ठ वैज्ञानिक जता चुके है चिंता

नई दिल्ली :

दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.3 रही। भूकंप सुबह 5 बजकर 2 मिनट पर आया। दस दिन में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब दिल्ली भूकंप से हिली है। इससे पहले 17 दिसंबर को राजस्थान के अलवर में भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 4.2 थी मगर उसके झटके दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किये गए थे।

खबरों की मानें तो दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के कुछ इलाकों, जैसे- नोएडा और गाजियाबाद में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। आपको बता दें कि देश के वरिष्ठ वैज्ञानिक पहले भी कई बार आशंका जता चुके हैं कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है।

कुछ समय पहले वैज्ञानिकों ने हिमालय में बड़े भूकंप की आशंका व्यक्त की थी और कहा था कि हिमालय पर्वत शृंखला में सिलसिलेवार भूकंपों के साथ बड़ा भूकंप कभी भी आ सकता है। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर आठ या उससे भी अधिक हो सकती है। वैज्ञानिकों की मानें तो ऐसे कई छोटे भूकंप बड़ी तबाही का संकेत होते हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page