मुंबई –
मिर्जापुर वाले कालीन भैया यानि की पंकज त्रिपाठी अब अपनी आने वाली फिल्म कागज को लेकर तैयार है। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। पंकज त्रिपाठी ने खुद इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। ट्रेलर को शेयर करते हुए पंकज ने लिखा, ‘ये रहा हमारी फिल्म कागज का ट्रेलर।’ सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में सतीश कौशिक भी हैं और ये फिल्म हंसी-मजाक भरे अंदाज में एक ऐसे व्यक्ति की तकलीफ बयां करती हैं जो जीवित तो है लेकिन कागजी तौर पर उनकी मौत हो चुकी है।
फिल्म की कहानी –
फिल्म में पंकज त्रिपाठी शादी बारातों में बैंड बजाने वाले एक शख्स की भूमिका निभाई में नजर आएंगे। वह कागजी तौर पर मर चुका है और अब दर-दर जाकर कोशिश कर रहा है कि किसी तरह उसके जीवित होने का डॉक्यूमेंट बन सके। ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। आजमगढ़ के भारत लाल उर्फ लाल बिहारी की जिंदगी पर आधारित ये फिल्म उस संघर्ष को दिखाती है जो उन्हें खुद को कागजों में जीवित साबित करने के लिए करना पड़ा।
ये रहा हमारी फ़िल्म काग़ज़ का ट्रेलर ।Kaagaz | Official Trailer | Pankaj T | Satish K | A ZEE5 Original Film |… https://t.co/ax9PPfigGO @satishkaushik2 @SKFilmsOfficial @ZEE5Premium @Gajjarmonal
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) December 24, 2020
कब होगी रिलीज –
ये फिल्म 7 जनवरी को वीडियो स्ट्रीमिंग पोर्टल जी5 (Zee 5) पर रिलीज होगी। हालांकि फिल्म साल 2020 में ही मई में रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। खास बात यह है कि एक्टर सतीश कौशिक फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है। साथ ही वह फिल्म में एक्टिंग भी करते नजर आएंगे।