IND Vs AUS 2nd Test : भारत के नाम रहा पहला सेशन, अश्विन के नाम अब तक 2 विकेट
मेलबर्न – ऑस्ट्रेलिया और टेस्म इंडिया के बीच आज से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में अपने रेगुलर कप्तान विराट कोहली के बिना ही मैदान पर उतरी है और टीम की कप्तानी अंजिक्य रहाणे संभाल रहे है।
हालांकि दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में चार बदलाव किए गए हैं। विराट कोहली के स्थान पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं, जबकि पृथ्वी शॉ की जगह पर शुभमन गिल को डेब्यू करने का मौका मिला है। मोहम्मद शमी चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। मोहम्मद सिराज को भी डेब्यू का मौका मिला है। इसके अलावा टीम इंडिया ने साहा की जगह पर पंत को टीम में वापस बुलाया है।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। लंच सेशन के बाद हेड के तेवर भी थोड़े बदले हुए नज़र आ रहे हैं। हेड 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि लाबुशेन 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। अश्विन के स्थान पर रहाणे ने उमेश यादव को गेंदबाजी के लिए लगाया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 35 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 90 रन है। सिराज अब तक चार ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला सेशन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। आर अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए वेड और स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जबकि बुमराह बर्न्स का विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। टीम इंडिया को पहली सफलता बुमराह की गेंदों पर जो बर्न्स को काफी परेशानी हो रही थी और वह रिषभ पंत के हाथों में कैच थमाकर पवेलियन वापस लौट गए हैं।