टेक्नोलॉजी

लैपटॉप को ज्यादा दिनों तक ठीक रखना है तो इन 5 टिप्स को जरूर करें फॉलो

नई दिल्ली – आज के समय में हर कोई लैपटॉप का इस्तेमाल करता है। जब से कोरोना काल आया है तब से वर्क फ्रॉम होम ने लैपटॉप का इस्तेमाल और बढ़ा दिया है। ऐसे में जरूरी बात यह है कि अगर आपको अपना लैपटॉप ज्यादा दिन तक अच्छे से रखना है यानि की आप अगर चाहते है कि आपका लैपटॉप बिना ख़राब हुए ज्यादा से ज्यादा दिन चले तो आपको कुछ टिप्स आज हम दे रहे है। जिससे आपको मानने की जरुरत है।

पावर सप्लाई पर ध्यान दे –
किसी भी प्लग में अपने लैपटॉप का चार्जर लगाने से पहले आपको चेक कर लेना चाहिए कि स्विच बोर्ड ठीक है या नहीं। क्योंकि खराब स्विच बोर्ड में पावर सप्लाई कम या ज्यादा हो सकती है जिसका असर आपके लैपटॉप पर पड़ता है और लैपटॉप खराब हो जाता है।

रोज करें साफ-सफाई –
दरअसल लैपटॉप को लंबे समय तक टिका तक रखने के लिए उसकी साफ-सफाई का ख्याल रखना बेहद ज़रूरी है। क्योंकि लैपटॉप पर धूल-मिट्टी जमने से भी लैपटॉप खराब हो जाता है। साथ ही ध्यान रखें कि लैपटॉप को धूल वाली या किसी नमी वाली जगह पर इस्तेमाल न करें।

बिलकुल न करें डायरेक्ट बंद –
याद रहे की आप लैपटॉप को सीधा बंद ना करें बल्कि प्रॉपर तरीके से शट डाउन करें। सारे टैब्स और साइट्स को बंद करें और उसके बाद ही उसे शट डाउन करें। अगर आप कभी भी अपने लैपटॉप को सीधा बंद करेंगे तो निश्चित तौर पर कुछ दिनों में आपका लैपटॉप खराब हो जाएगा।

सॉफ्टवेयर हमेशा अपडेट रखे –
लैपटॉप की लाइफ बढ़ाने के लिए ज़रूरी है कि आप समय समय पर सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहें। आपको अपडेशन के लिए नोटिफिकेशन आता है, उसे इग्नोर न करें। समय समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट होते रहने से आपका लैपटॉप सुरक्षित भी रहता है और लंबे समय तक भी चलता है।

हार्ड डिस्क पर ध्यान दे –
लैपटॉप के लिए हार्ड डिस्क का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है। रिसर्च कहती है कि किसी भी लैपटॉप की हार्ड डिस्क 4 साल तक चलती है। ऐसे में ज़रूरी है कि आप उसे संभाल कर रखें। जब आप नया लैपटॉप खरीदते हैं तो उसमें सिर्फ C-partition होता है। लेकिन आपको बाद में अलग अलग पार्टिशन बनाकर डेटा सेव कर सकते हैं। याद रखें कि C-drive में अपना डेटा सेव ना करें। उसमें सिर्फ सिस्टम की ज़रूरी फाइल रखी जाती है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page