AR Rahman की मां करीमा बेगम का निधन
मुंबई – बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान की मां करीमा बेगम का सोमवार सुबह चेन्नई में निधन हो गया है। इसकी जानकरी रहमान ने खुद दी। उन्होंने अपनी मां की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर उनके निधन की खबर की पुष्टि की है। बता दें कि करीमा बेगम बीते कुछ समय से बीमार चल रही थीं, जिसके बाद उन्होंने 28 दिसंबर को अंतिम सांस ली। सूत्रों के अनुसार, करीमा बेगम को सोमवार की शाम सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
करीमा बेगम की शादी राजगोपाल कुलशेखर (आर. के. शेखर) के साथ हुई थी, जो भारतीय म्यूजिक कंपोजर थे और जिन्होंने मुख्य तौर पर मलयालम फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 52 फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया था, जिनमें 127 गानों वाली 23 मलयालम फिल्में शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में म्यूजिक कंडकर का काम किया था। उनका डेब्यू गाना ‘Chotta Muthal Chudala Vare’ था, जो केरल में काफी हिट साबित हुआ था। ये गाना 1964 में आई फिल्म ‘Pazhassi Raja’ के लिए कंपोज किया गया था।
एआर रहमान अपनी मां के काफी करीब रहे हैं। रहमान का नाम पहले दिलीप कुमार था, जिन्हें उनकी मां करीमा बेगम ने पाला है। करीमा बेगम का नाम कस्तूरी शेखर था। उस वक्त एआर रहमान महज 9 साल के थे, जब उनके पिता का निधन हुआ। एआर रहमान ने साल 1995 में साइरा बानो से शादी कर ली थी। वह तीन बच्चों के पिता हैं। उनकी दो बेटी खतीजा रहमान और रहीमा रहमान हैं। जबकि एक बेटा एआर अमीन है।