IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया की ख़राब शुरुआत, भारत अब भी 121 रन आगे
मेलबर्न – मेलबर्न : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। आज तीसरा दिन है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रन के जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 326 रन पर ऑलआउट हुई। अब भारत के पास 131 रन की बढ़त है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 7 ओवर में एक विकेट खोकर 13 रन बना लिए हैं। फ़िलहाल पिच पर मैथ्यू वेड और मार्नस लाबुशेन जमे हुए हैं।
जो बर्न्स (4) में आउट हुए उमेश यादव की बेहतरीन गेंद पर बर्न्स के बल्ले का बाहरी किनारा विकेट कीपर पंत के दस्तानों में समां गया। भारत की बढ़त अब 121 रन हुई। चार ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 6/1 मैथ्यू वेड (1) और मार्नस लाबुशेन (1) उमेश यादव मैदान से बाहर चले गए है।
इससे पहले अजिंक्य रहाणे (112) और रवींद्र जडेजा (57) की उम्दा पारियों की बदौलत भारतीय टीम की पहली पारी सोमवार को 115.1 ओवर में 326 रन पर ऑलआउट हुई। याद हो कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रन पर ऑलआउट हुई थी। इस तरह भारत ने पहली पारी के आधार पर 131 रन की बढ़त बनाई है।