IND vs AUS : अब भारत को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 61 रन, मयंक और गिल क्रीज पर
मेलबर्न –
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। आज चौथा दिन है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रन के जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 326 रन पर ऑलआउट हुई। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रन पर खत्म हो गई है। टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के लिए 70 रन बनाने होंगे। भारत ने अपनी दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 2 ओवर में एक विकेट खोकर 9 रन बना लिए हैं। फ़िलहाल पिच पर मयंक और गिल जमे हुए हैं।
Australia have been bowled out for 200 ☝️
🇮🇳 R Ashwin takes the final wicket as Josh Hazlewood shoulders arms! India are faced with a modest target to level the series!#AUSvIND SCORECARD ▶️ https://t.co/bcDsS3qmgl pic.twitter.com/BLszEfWyBh
— ICC (@ICC) December 29, 2020
टीम इंडिया को सीरीज में 1-1 से बराबरी करने के लिए 70 रन बनाने की जरूरत है। पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद आसान दिखाई दे रही है और ऐसा लगता नहीं कि टीम इंडिया को यह स्कोर हासिल करने में कोई परेशानी होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम हालांकि जल्द से जल्द विकेट हासिल करने की कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया।
पहली पारी में लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में ग्रीन ने 45 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से डेब्यू कर रहे सिराज तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। अश्विन, बुमराह और जडेजा को 2-2 विकेट मिले। उमेश यादव ने एक विकेट हासिल किया। अब टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया से एडिलेड की हार का बदला लेने का अच्छा मौका है।