भारत

PMC बैंक घोंटाला मामले में आज ED करेगी संजय राउत की पत्नी से पूछताछ

मुंबई – महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन पर महाभारत शुरू हो गया है। शिवसेना सांसद संजय राउत सीधे तौर पर सरकार को चुनौती दी है। इस बीच अब राउत की पत्नी वर्षा राउत को पीएमसी बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी आज पूछताछ के लिए आज सुबह 10.30 बजे तलब किया है। हालांकि ये अभी तक साफ नहीं है कि वर्षा ईडी के सामने पेश होंगी या नहीं।

यह उनको पेश होने के लिए जारी तीसरा समन है, इससे पहले वह दो बार स्वास्थ्य आधार पर एजेंसी के सामने पेश नहीं हुई हैं। पत्नी को ईडी का नोटिस मिलने पर भड़के संजय राउत ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा मैं नंगा आदमी हूं, मुझसे पंगा मत लो। उन्होंने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र सरकार को गिराने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है। वहीं ईडी के नोटिस पर भड़के शिवसैनिकों ने मुंबई के कोलाबा में ईडी दफ्तर के सामने भाजपा प्रदेश कार्यालय का पोस्टर लगाया और शिवसेना भवन के सामने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

क्या है मामला –
यह पूरा मामला एचडीआईएल से संबंधित है। एचडीआईएल के वाधवा बंधु को पीएमसी बैंक घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। वाधवा परिवार ने करोड़ो रूपये लोन बैंक से लिए और चुकाने में नाकाम रहे। वाधवा बंधुओं के करीबी माने जाते हैं प्रवीन राउत जो संजय राउत के भी करीबी दोस्तों में से एक है।
प्रवीण राउत की पत्नी के माधुरी प्रवीन राउत के अकाउंट से करीब 55 लाख रुपए संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए। यह पैसे क्यों ट्रांसफर किए गए इस इस बारे में जानकारी वर्षा राउत से ED जानना चाहता है और यही वजह है की वर्षा राउत को परिवर्तन निदेशालय ने समन किया है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page