कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी नई जानकारी
नई दिल्ली – कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई जानकारी दी है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए चार राज्यों में 28 और 29 दिसंबर किया गया ड्राय रन सफल रहा। बता दें कि यह ड्राय रन चार राज्यों, असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब और गुजरात में किया गया था। इसके तहत वैक्सीन दिए जाने की सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया, जिसे कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान का मॉक ड्रिल भी कहा जा रहा है।
ड्राय रन अभियान के तहत, देश में कोविड-19 टीकाकरण प्रक्रिया के दौरान अपनाई जाने वाली प्लानिंग और तैयारियों के साथ, वैक्सीनेशन सेंटर की सुविधाओं, ऑनलाइन डेटा संग्रह, Co-WIN मोबाइल एप्लीकेशन के इस्तेमाल और वैक्सीनेशन टीम बनाने जैसी चीजों को तैयार करने का अभ्यास किया गया। साथ ही वैक्सीन लगाने वाले व्यक्ति की डेटा को अपलोड करना, उसके स्वास्थ्य की जांच और उसका अपडेट लेना भी शामिल है।
मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ने पहले दिन के ड्राय रन का 29 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये फील्ड फीडबैक लिया। सभी राज्यों ने ड्राय रन की पूरी प्रक्रिया और वैक्सीनेशन की पारदर्शिता और प्रभावी निगरानी के लिए ऑनलाइन प्लैटफॉर्म के इस्तेमाल पर संतुष्टि जताई है।