मेरठ में दो साल की बच्ची में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन
मेरठ – कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन ब्रिटेन से उत्तर प्रदेश में पहुंच गया है। दरअसल, यूके से मेरठ लौटे परिवार की एक दो साल की बच्ची में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पुष्टि हुई है। इसकी पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा है। एहतियात के तौर पर उस पूरे इलाके को सील कर दिया गया है, जहां यह बच्ची रहती है। यह मामला मेरठ के टीपी नगर की संत विहार कॉलोनी का है।
हाल ही में दो साल की बच्ची अपने माता-पिता के साथ यूके से वापस मेरठ लौटी थी। मेरठ के जिलाधिकारी के मुताबिक, परिवार के सभी सदस्यों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 जांच कराई गई थी। जांच में बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका सैंपल जांच के लिए दिल्ली लैब भेजा गया था। दिल्ली भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट से इसकी पुष्टि हुई है।
मेरठ में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है और प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि घबराने की जरूरत नहीं है।