कोरोना

नए कोरोना स्ट्रेन के अब तक भारत 25 मामले, हाई अलर्ट पर देश

नई दिल्ली –

ब्रिटेन में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से पूरी दुनिया में दहशत है। भारत में इस वायरस को लेकर हलचल के बीच बुरी खबर है। ब्रिटेन समेत यूरोपीय देशों में कहर मचाने वाला कोरोना वायरस का यह नया स्ट्रेन अब भारत आ गया है। दरअसल, ब्रिटेन से लौटने वाले छह मरीज कोरोना वायरस के इस म्यूटेंट से संक्रमित पाए गए हैं। अब इसकी संख्या बढ़कर 25 हो गई है।

मंगलवार तक यह संख्या सिर्फ 6 थी। लेकिन अब 25 मामले हो गए है। गुरुवार को 4 नए मामले एनआईवी पुणे और एक मामला आईजीआईबी में सामने आया है. फिलहाल सभी 25 संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं में आइसोलेट किया गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के 4 मरीजे मिले हैं। हम उन लोगों को ट्रेस और मॉनिटर कर रहे हैं जो पहले ही आ चुके हैं।

ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने भारत समेत दुनियाभर में महामारी को लेकर चिंता बढ़ा दी है। भारत ने इस बीमारी को लेकर देश को 6 क्षेत्रों में बांटा है। कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर भारत सरकार ने कई तरह के एहतियाती कदम उठाए हैं। इसके तहत जहां यूके से फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगाया गया है, वहीं नया स्ट्रेन भारत में आया है या नहीं, ये पता करने के लिए कंसोर्टियम की स्थापना की गई है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page