सीरिया में जवानों पर ISIS का आतंकी हमला, अब तक 28 की मौत!
नई दिल्ली – आतंकी संगठन आईएस का गढ़ रहे सीरिया में बुधवार को एक बस पर आतंकी हमला हुआ है। दक्षिणी सीरिया में हुए इस हमले में अब तक 28 लोगों की मारे जाने की खबर सामने आई है। यह हमला उस इलाके में हुआ है, जहां कभी इस्लामिक स्टेट के आतंकियों का नियंत्रण था। हालांकि अब यहां से आईएस के आतंकियों को खदेड़ दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद वो संगठन यहां अभी भी सक्रिय है।
एक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, जिस वक्त यह आतंकवादी हमला हुआ उस समय बस सीरिया के दक्षिणी देर अल जोर प्रांत के कोबाज्जेप में थी। माना जा रहा है कि आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला करने के लिए घात लगाई थी। हमले के बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, निशाना बनाया गया वाहन जवानों और सरकार समर्थित लड़ाकों को ला रहा था। ये लोग छुट्टी के बाद अपने बेस कैंप लौट रहे थे।
जहां यह हमला हुआ, वह एक भीड़ भरा इलाका है। एक अन्य सूत्र का कहना है कि इस हमले में कम से कम 30 जवानों की मौत हुई है। इनमें से अधिकतर सीरियाई सेना की एलीट चतुर्थ ब्रिगेड के जवान थे।