Jio ने दिया न्यू ईयर तोहफा, 1 जनवरी से किसी भी डोमेस्टिक नेटवर्क पर वॉयस कॉल बिल्कुल फ्री
मुंबई – नए साल पर रिलायंस जियो ने अपने ग्रहकों को तोहफा दिया है। दरअसल जियो एक बार फिर ऑफनेट डोमेस्टिक कॉल्स को फ्री करने जा रहा है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि एक जनवरी से सभी जियो कॉल्स फ्री होंगी। 1 जनवरी के बाद इस पर इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेज (IUC) नहीं लगेंगे। बात दें कि इससे पहले भी ये कॉल फ्री थे लेकिन IUC चार्ज की वजह से ये कॉल महंगे हो गए थे। लेकिन, अब 1 जनवरी से जियो के डोमेस्टिक वॉयस कॉल फिर से पूरी तरह फ्री हो गए हैं।
इस खबर का असर एयरटेल के शेयरों में दिखा। खबर के सामने आते ही एयरटेल के शेयरों में गिरावट आ गई। सितंबर 2019 में टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मोबाइल-टू-मोबाइल कॉल्स के लिए आईयूसी को जनवरी 2020 के आगे तक के लिए बढ़ा दिया था। इसके बाद जियो ने अपने ग्राहकों से ऑफ-नेट वॉइस कॉल के लिए चार्ज करना शुरू किया।