भारत

PM मोदी ने रखी राजकोट AIIMS की आधारशिला, कोरोना पर बोले- दवाई भी-कड़ाई भी

राजकोट – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इसमें शामिल पीएम मोदी ने 2021 का मंत्र भी दिया। इसमें उन्होंने कहा कि दवा आ गई है लेकिन उसके साथ-साथ कड़ाई का भी ध्यान रखना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा जताया कि भारत में जल्द ही कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलेगी और बड़ा टीकाकरण अभियान चलेगा।

इसके साथ ही पीएम मोदी कहा कि साल का ये अंतिम दिन भारत के लाखों डॉक्टर्स, हेल्थ वॉरियर्स, सफाई कर्मियों, दवा दुकानों में काम करने वाले, और दूसरे फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को याद करने का है। कर्तव्य पथ पर जिन साथियों ने अपना जीवन दे दिया है, उन्हें मैं आज सादर नमन करता हूं। कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि नया साल 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा है, भारत में वैक्सीन को लेकर हर जरूरी तैयारी चल रही है। वैक्सीन हर वर्ग तक पहुंचे इसके लिए कोशिशें अंतिम चरण में हैं, दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाने जाने की तैयारी जोरों पर है।

मोदी ने कहा संक्रमण घट रहा है, लेकिन यह वायरस तेजी से चपेट में ले लेता है। इसलिए सैनिटाइजेशन और मास्क के मामले में ढील बिल्कुल भी नहीं देनी है। मैं पहले कहता था कि जबतक दवाई नहीं, ढिलाई नहीं…अब जब दवाई दिख रही है। अब कहता हूं कि दवाई भी, कड़ाई भी। दवाई आ गई तो भ्रम में मत रहना। 2021 का मंत्री रहेगा, दवाई भी , कड़ाई भी।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page