Stock Market Holidays 2021 : जानिए नए साल में कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार
मुंबई – साल 2020 खत्म होने जा रहा है। नए साल 2021 के साथ ही नए काम, छुट्टियों की नई लिस्ट तैयार हो गई है। इससे पहले साल 2020 मार्च में लॉकडाउन लगते है घरेलू शेयर बाजार 37 फीसदी तक टूट गया। वहीं, कोरोना वायरस की चिंताएं घटते ही शेयर बाजार अब फिर से नई ऊंचाइयों को छू रहा है। जहां एक ओर सेंसेक्स 50 हजार की दहलीज पर खड़ा है। वहीं, निफ्टी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 14000 के स्तर को पार कर लिया है। इस बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने नए साल यानी 2021 के लिए छुट्टियों का नया कैलेंडर जारी कर दिया है।
कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार –
गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी 2021
महाशिवरात्रि – 11 मार्च
होली – 29 मार्च
गुड फ्राइडे – 02 अप्रैल
अंबेडकर जयंती – 14 अप्रैल
राम नवमी – 21 अप्रैल
ईद उल फितर – 13 मई
बकरीद – 21 जुलाई
मोहर्रम – 19 अगस्त
गणेश चतुर्थी – 10 सितम्बर
दशहरा – 15 अक्टूबर
दिवाली – 04 और 05 नवंबर
गुरुनानक जयंती – 19 नवंबर