नए साल में नरसंहार, आतिशबाजी के चलते सड़कों पर बिछी सैकड़ों पक्षियों की लाशें
नई दिल्ली – नए साल नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नरसंहार हुआ है। दरअसल इटालियन राजधानी में जश्न में डूबकर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। इस आतिशबाजी से बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत हो गई। इसकी जानकारी पशु अधिकार समूह ने दी है। यहां सैंकड़ों पक्षियों की मौत हो गई। पशु अधिकार समूह ने इसे ‘नरसंहार’ कहा है।
एक वीडियो फुटेज में रोम के मुख्य स्टेशन के पास दर्जनों की संख्या में पक्षी जमीन सड़क पर बेजान बिखरे नजर आए। हालांकि अभी तक मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन, इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ एनिमल्स ने कहा कि पक्षीयों के घोसलों के पास आतिशबाजी के चलते ही उनका ये हाल हुआ है।
रोम में इतनी बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत ये दिखाती है कि लोगों ने व्यक्तिगत आतिशबाजी पर प्रतिबंध और कोरोना प्रतिबंधों के चलते रात 10 बजे के बाद के नाइट कर्फ्यू को नजरअंदाज किया।