भारत

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी

अमृतसर – पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। कैप्टन अमरिंदर को धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मुख्यमंत्री को धमकी देने वाले की गिरफ्तारी की कोशिश शुरू कर दी हैं। सीएम अमरिंदर को जान से मारने की धमकी को लेकर मोहाली के फेज 11 थाने में केस दर्ज हुआ है। यह इस साल यानी साल 2021 की पहली प्राथमिकी है।

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाला पोस्टर पब्लिक गाइड मैप पर लगाया हुआ था। इसमें कैप्टन को मारने वाले को 10 लाख डॉलर इनाम देने की बात लिखी गई थी। मामले में अज्ञात के खिलाफ फेज-11 थाने में आईपीसी की धारा 504, 506, 120बी, 34 और पंजाब प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट प्रॉपर्टी ऑर्डिनेंस एक्ट की धारा-3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है। आरोपी ने पोस्टर पर एक ईमेल आईडी इब्राहिम@हॉटमेलडॉटकॉम भी लिखी है।

31 दिसंबर को मोहाली में सीएम का दौरा था। उन्होंने खरड़-चंडीगढ़ हाईब्रिज का उद्घाटन किया था। इससे ठीक पहले यह पोस्टर लगा था। इसके बाद पुलिस चौकस थी। सीएम के काफिले को पूरी सुरक्षा में सिसवां फार्म हाउस से वाया कुराली होकर समागम स्थल पर पहुंचाया गया था। इससे पहले 14 दिसंबर को भी किसी शरारती तत्व ने मुख्यमंत्री के होर्डिंग पर कालिख पोत दी थी। यह कालिख बलौंगी-कुंभड़ा रोड पर श्मशान घाट के बाहर यूनिपोल पर लगे होर्डिंग पर लगाई गई। पुलिस फ़िलहाल आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page