भारत

मुरादनगर श्मशान हादसा: 25 लोगों की मौत, EO, सुपरवाइजर और JE गिरफ्तार

गाजियाबाद – यूपी के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में हुए श्मशान घाट हादसे में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने नगरपालिका की कार्यकारी अधिकारी (EO) निहारिका सिंह, कनिष्ठ अभियंता चंद्रपाल और सुपरवाइजर आशीष को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

बता दें कि रविवार को मुरादनगर के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार में जुटे लोगों पर लेंटर गिर गया था। लेंटर के मलबे में दबकर 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 घायल हो गए। सभी लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. यह हादसा मुरादनगर के उखलारसी में हुआ। रविवार को श्मशान घाट में हुए हादसे के बाद मुकदमा दर्ज कराया गया था।

रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देने वाले NDRF के CO प्रवीण तिवारी ने बताया था कि उनकी टीम ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी अत्याधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने बताया कि किसी भी बिल्डिंग की लाइफ 50 साल तक होती है, लेकिन ये बिल्डिंग हाल ही में बनी थी और इसके कंस्ट्रक्शन को देखकर लगता है कि सीमेंट और रेत का इस्तेमाल सही अनुपात में नहीं किया गया होगा, जिसकी वजह से बिल्डिंग इतनी जल्दी गिर गई।

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जाहिर किया था और मामले की जांच के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page