लाइफस्टाइल

ससुराल में हर किसी का दिल जीतना है तो अपनाएं ये टिप्स, सब रहेंगे आपके काबू में…

मुंबई – नई दुल्हन के लिए ससुराल ही सबसे नर्वस की जगह होती है। यहां ज्यादातर लड़की फेल हो जाती है। लेकिन, जब जरा-सी सूझबूझ और व्यावहारिकता से ससुराल में हर किसी का दिल जीत सकती है। फिर ताउम्र वह ससुराल में सबके दिलों में जगह बनाए रख सकती है। लेकिन ऐसा तभी मुमकिन है, जब वह कुछ बातों का ध्यान रखे।

– किसी भी घर की बेटियां चाहे कुंवारी हो या शादी-शुदा सबकी बहुत लाडली होती हैं। ऐसे में आप भी अपनी ननद को मान सम्मान दें, उसके साथ दोस्ताना व्यवहार करते हुए उसे अपना बनाकर रखें तो घर में अनायास ही आप भी सबकी चहेती बन जाएंगी। कभी मूवी या पार्क में घूमने जाएं तो अपनी ननद को साथ लेना न भूलें।

– भारतीय संभ्यता में अब भी बहुत आधुनिक कही जाने वाली ड्रेसेस को एक्सेप्ट नहीं किया जाता है। खासकर पुरानी पीढ़ी के लोग वेस्टर्न ड्रेसेस को अब भी पसंद नहीं करते। ऐसे में समझदार बहू घर के रीति-रिवाजों के मुताबिक साड़ी, सलवार सूट या उन्हें पसंद आने वाली ड्रेसेस पहनें तो सबको अच्छा लगेगा।

– शादी के अवसर जब ससुराल पक्ष के दूर या नजदीक के रिश्तेदार शामिल होते हैं, तो गपशप भी खूब होती है। ऐसे में कुछ शातिर किस्म के रिश्तेदार आपके सास-ससुर, देवर, ननद या पति के खिलाफ कोई आलोचनात्मक बात कह कर आपको उकसा देते हैं। ऐसे में इस तरह की बातों में न पड़ें और दूसरों के सामने अपने सास-ससुर, देवर, जेठ या ननद की कमियां न निकालें।

– सास-ससुर को डॉक्टर के पास ले जाना हो, उनकी मेडिकल प्रिसक्रिप्शन पढ़कर दवाएं देनी हों, एटीएम से पैसा निकलवाना हो, ऑनलाइन बैंकिंग के मार्फत उनका कोई ट्रांजैक्शन करवाना हो तो आप उनकी आगे बढ़कर मदद करें।

– हर घर के अपने-अपने रीति-रिवाज और खान-पान का तरीका होता है। सबकी अपनी लिविंग स्टाइल और स्टैंडर्ड होता है। ऐसे में अपने मायके और ससुराल की कभी तुलना न करें। चूंकि पांचों अंगुलियां समान नहीं होतीं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page