बिजनेसविश्व

2 महीने से लापता हैं चीन के अरबपति कारोबारी जैक मा, जानिए क्या हैं वजह

बीजिंग – चीन से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल अलीबाबा जैसे ग्रुप के मालिक और चीन के तीसरे सबसे बड़े अरबपति कारोबारी जैक मा पिछले दो महीने से गायब हैं। इस पर कई लोग कई तरह के संदेह होने की बात कर रहे है। बता दें कि जेक मा टेक्नोलॉजी की दुनिया पर एकछत्र राज करते आये है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो महीने से किसी ने उन्हें नहीं देखा है और ना ही वो किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए हैं।

कुछ समय पहले एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से चीनी सरकार की आलोचना की थी। जैक मा ने पिछले साल शंघाई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चीन के सरकारी बैंकों और ‘ब्याजखोर’ वित्तीय नियामकों की तीखी आलोचना की थी। एक मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी चर्चित जैक मा ने जिनपिंग सरकार से आग्रह किया था कि इस तरह की प्रणाली में बदलाव किया जो व्यापार में नए प्रयासों को दबाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने वैश्विक बैंकिंग नियमों को ‘बुजुर्गों लोगों का क्‍लब’ करार दिया था।

खबर के मुताबिक, इस भाषण के बाद चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने जैक मा के खिलाफ कदम उठाने शुरू कर दिए। बीजिंग में अधिकारियों ने नवंबर माह के दौरान राष्ट्रपति शी के सीधे आदेश पर अपने उनके एंट ग्रुप के 37 अरब डॉलर के आईपीओ को निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं उनके अन्य बिजनेस के खिलाफ असाधारण प्रतिबंध लगाया जाना शुरू कर दिया गया। एक अन्य खबर के मुताबिक, एंटी-मोनोपॉली जांच के कारण अलीबाबा के शेयरों में अक्टूबर के भाषण के तुरंत बाद एक चौथाई की गिरावट आई थी और उन्हें 10 बिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ था। बता दें की कई ऐसे लोग हैं जिन्हें चीनी सरकार की आलोचना करने पर खामियाजा भुगतना पड़ा।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page