Kisan Andolan : फिर से बेनतीजा रहा वार्ता, अगली बैठक 8 जनवरी को
नई दिल्ली – नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच अब भी गतिरोध बरकरार है। कड़ाके की ठंड और बारिश के बाद भी किसान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर जमें हुए हैं। इस बीच आज सरकार और किसानों के बीच बातचीत हुई। हालांकि ये वार्ता भी बेनतीजा रहा। जानकारी के मुताबिक, सरकार और किसानों के बीच तीन घंटे तक बेनतीजा रही। एमएसपी और कानून वापस लेने पर गतिरोध बना हुआ है।
अब अगली बैठक के लिए किसानों को ठंड में फिर से इंतजार करना होगा। अगली बैठक 8 जनवरी को होगी। सरकार के मंत्रियों के साथ वार्ता के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 8 जनवरी 2021 को सरकार के साथ फिर से मुलाकात होगी। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने पर और MSP के मुद्दे पर 8 तारीख को फिर से बात होगी। उन्होंने कहा कि हमने सरकार को बता दिया है कानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं।
आज दोनों पक्षों के बीच 8वें दौर की मीटिंग थी। आज की बैठक में किसान सिर्फ कानून वापसी की मांग पर ही अड़े रहे। सरकार के मंत्रियों ने कहा कि वे एक बार फिर से किसान संगठनों से बात करेंगे।