कोरोनाविश्व

ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन से दहशत, लगा देशव्यापी लॉकडाउन

नई दिल्ली – कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से ब्रिटेन में दहशत मच गया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने राष्ट्र को संबोधित कर देश में लगे वर्तमान प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया। प्रधानमंत्री ने कड़े प्रतिबंधों की घोषणा की है। इसके तहत उन्होंने स्कूलों को भी बंद करने का फैसला लिया। पीएम ने बताया कि कोरोना का नया स्ट्रेन अधिक खतरनाक है।

लॉकडाउन के इस फैसले से लोगों की जिंदगियां बच सकती है। पीएम जॉनसन ने लॉकडाउन को लेकर रणनीति भी बनाई है। उन्होंने अतिसंवेदनशील इलाकों के लोगों से अधिक सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने चिंता जताई कि कोरोना वायरस संक्रमण अब देश में बहुत तेजी से फैल रहा है। गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को देश में महज 24 घंटे में कोरोना के 80 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे।

पीएम ने कहा कि ये समय एकजुट होकर कोरोना के नए स्ट्रेन पर नियंत्रण पाने का है। हम जल्द ही इसपर नियंत्रण पा लेंगे। उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page