भारत

ममता दीदी को एक और झटका, अब इस मंत्री ने दिया इस्तीफा

कोलकाता – पश्चिम बंगाल में आने वाले समय में चुनाव होना है। जिसका असर अब से ही दिखने लगा है। विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को लगातार झटके पे झटका लग रहा है। मंगलवार को ममता सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद हर तरफ खलबली मच गयी है। लक्ष्मी रतन शुक्ला कोई छोटे मोठे नेता नहीं बल्कि बंगाल सरकार में खेल मंत्री थे।

लेकिन, मंगलवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि,अभी वो तृणमूल कांग्रेस से ही विधायक हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लक्ष्मी रतन शुक्ला राजनीति से ही अलग होना चाहते हैं। उन्होंने मंगलवार को मंत्री पद के अलावा हावड़ा के टीएमसी जिला अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया। लक्ष्मी रतन शुक्ला भारत के लिए तीन वनडे खेल चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल में भी वो कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेल चुके हैं।

बंगाल के हावड़ा उत्तर से विधायक बने। जिसके बाद ममता सरकार में उन्हें खेल और युवा मामलों के मंत्री का पद मिला। बंगाल में इस साल मई में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले टीएमसी को झटके पर झटके लग रहे हैं. पहले शुभेंदु अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ी और बीजेपी में आ गए। उनके अलावा उनके कई समर्थक, टीएमसी विधायक भी पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी के साथ जुड़ गए हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page