मनोरंजन

सलमान खान के भाई अरबाज, सोहेल खान और बेटे निर्वाण खान पर FIR, अब हुए होटल में क्वारंटाइन

मुंबई –

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के भाई सोहेल खान, अरबाज खान और सोहेल के बेटे निर्वाण के खिलाफ COVID-19 के प्रोटोकाल का उल्लंघन करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। बीएमसी ने बताया कि, वे 25 दिसंबर को दुबई से लौटे और उन्हें एक होटल में क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया, लेकिन वे घर चले गए। हालांकि अब तीनों मुंबई के ताज लैंड्स एंड में क्वारंटाइन किया गया है। यह होटल अरबाज, सोहल और निर्वाण के बांद्रा पाली हिल स्थित घरों से बेहद करीब है। तीनों ही पाली हिल में अलग-अलग इमारतों में रहते हैं।

बता दें कि भले ही इन दिनों लॉकडाउन से लोगों को राहत मिल गई हो। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से सभी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तहत सभी गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य है। लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद कई सारे बॉलीवुड एक्टर्स ने विदेशों में छुट्टियां मनाईं या शूटिंग की। कई सितारों ने तो इन गाइडलाइन्स का अच्छे से पालन किया। परंतु कुछ सितारों ने इसमें लापरवाही बरती है।

कोरोना के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने महामारी अधिनियम 1897 और आपदा एक्ट 2005 के तहत 31 जनवरी तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। आदेश में कहा गया है कि कोविड को लेकर जो वर्तमान में गाइडलाइन है वो जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page