कोरोनाभारत

सावधान! भारत के इस शहर में नए कोरोना स्ट्रेन का कहर

पुणे – ब्रिटेन से शुरू हुए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का संक्रमण भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। एनआईवी पुणे लैब में 20 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। भारत में अब नए कोरोना स्ट्रेन मरीजी की संख्या 58 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देशभर में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस 16375 नए मामले सामने आए और 201 मरीजों की मौत हुई।

इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,03,56,844 हो गई, जबकि देशभर में अब तक 1,49,850 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 29,091 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 99,75,958 हो गई। इसके साथ ही देश में रिकवरी रेट 96.32 प्रतिशत पहुंच गई, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देशभर में कोविड-19 के 2,31,036 एक्टिव केस मौजूद हैं।

नए स्ट्रेन के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए भारत सरकार ने 23 दिसंबर से ब्रिटेन से आने और जाने वाली फ्लाइटों पर रोक लगा रखी है। विमान परिचालन पर पहले 31 दिसंबर 2020 तक रोक लगाई गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 7 जनवरी 2021 तक कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page