बिजनेस

IDBI Bank : अब वीडियो कॉल से खुलेगा खाता, जानें कैसे

नई दिल्ली – IDBI बैंक ने अब अपना नया सर्विस शुरू किया है। जिसके मुताबिक, अब बैंक में अपना अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक की शाखा जाने की जरूरत नहीं है। ये काम अब एक वीडियो कॉल से हो जायेगा। कई बैंकों ने वीडियो KYC की सुविधा भी शुरू कर दी है। इसी क्रम में IDBI बैंक ने भी कदम बढ़ाते हुए सेविंग्स अकाउंट खोलने का ऑप्शन दिया है।

यहां आप अपना सेविंग्स अकाउंट वीडियो कॉल द्वारा ओपन कर सकते है। बैंक ने वीडियो अकाउंट ओपनिंग (VAO) की सुविधा की शुरुआत की है। इसके लिए ग्राहक को किसी तरह का फिजिकल फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होती और न ही ब्रांच जाकर किसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। बैंक के मुताबिक VAO पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस और पेपरलेस सुविधा है।

कैसे खोलें सेविंग अकाउंट –
– सबसे पहले आपको IDBI Bank की आधिकारिक वेबसाइट https://www.idbibank.in. पर जाना होगा।

– इसमें आपको video KYC ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसरे बाग video KYC link खुलेगा।

– बाद में नए पेज पर जाकर सारी जानकारियां भरें continue पर क्लिक करें।

– फिर अपना PAN भरकर continue पर क्लिक करें।

– आपको ई-मेल पर एक OTP मिलेगा उसे भर दें।

– अपनी निजी जानकारियां भरें।

– अकाउंट डिटेल्स भरे और continue को क्लिक करें, आपकी एप्लीकेशन पूरी हो गई।

WhatsApp पर भी पा सकते है IDBI Bank की जानकारी –
पिछले साल अक्टूबर में IDBI Bank ने WhatsApp पर अपनी बैंकिंग सुविधाएं शुरू की थीं। WhatsApp बैंकिंग में ग्राहक कई तरह की सुविधाएं जैसे बैलेंस की जानकारी, चेक बुक रिक्वेस्ट और स्टेटमेंट वगैरह हासिल कर सकते हैं। आप बैंक की ब्याज दरें जान सकते हैं, साथ ही बैंक शाखाओं और ATM की जानकारी भी WhatsApp पर मिलती है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page