भारत

ओडिशा के राउरकेला स्टील प्लांट में जहरीली गैस लीक, 4 की मौत, कइयों की हालत नाजुक

राउरकेला – ओडिशा के राउरकेला स्टील प्लांट में जहरीली गैस लीक होने की खबर सामने आई है। जिसके बाद कंपनी में अफरा-तफरी मच गयी है। बताया जा रहा है कि इस गैस लीक से चार कर्मचारियों की मौत हो गई है। वहीं कइयों की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को फ़ौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, हादसा प्लांट के कोल केमिकल यूनिट में गैस रिसाव से हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक, राउरकेला स्टील प्लांट के कोल केमिकल डिपार्टमेंट में आज (बुधवार) सुबह साढ़े नौ बजे से दस बजे के बीच ये हादसा हुआ है। कर्मचारी जब काम कर रहे थे तो अचानक कोल डिपार्टमेंट से जहरीली गैस लीक होने लगी। इसको लेकर जब तक कर्मचारी सतर्क होते और बाहर निकलते तब तक इसकी चपेट में आ गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, राउरकेला इस्पात संयंत्र में कोल केमिकल विभाग में मेंटनेंस का काम चल रहा है। बुधवार सुबह जब काम शुरू किया गया, तभी जहरीली गैस का रिसाव हुआ और दस कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए। गैस रिसाव की सूचना पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और सभी को यहां से निकाला।

बता दें कि ओडिशा का राउरकेला स्टील प्लांट भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का पहला एकीकृत इस्पात कारखाना है। 10 लाख टन क्षमता वाले इस कारखाने को जर्मनी की मदद से लगाया गया था। 1990 में प्लांट में कई नई यूनिट शुरू की गईं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page