IND vs AUS : सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का ऐलान, सैनी इन, मयंक आउट
सिडनी – टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा। अब मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है। टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है। वह टीम के उपकप्तान हैं। वहीं अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम के तेज युवा गेंदबाज नवदीप सैनी डेब्यू करेंगे।
फ़िलहाल सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर है। रोहित के टीम में वापस आने से सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल बाहर हो गए है। केएल राहुल के चोटिल होने से हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन बरकरार रखा गया है। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत अंतिम एकादश में बने हुए हैं। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को सिडनी टेस्ट में मौका मिला है। मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद शार्दुल ठाकुर और टी. नटराजन भी दावेदार थे। लेकिन, सिडनी की पिच के हालात को देखते हुए सैनी को मौका दिया गया है।
Fast & furious! @navdeepsaini96 is all set for his Test debut at the @scg tomorrow. #TeamIndia 💪😎🙌 #AUSvIND pic.twitter.com/gHMn4oUOk3
— BCCI (@BCCI) January 6, 2021
प्लेइंग इलेवन – अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी |