वाशिंगटन –
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नतीजों से बौखलाए डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थकों ने बुधवार रात कैपिटल बील्डिंग में जमकर बवाल किया। इस दौरान चार लोगों की मौत भी हो गई। हंगामे के दौरान दंगाइयों ने कैपिटल बील्डिंग में तोड़फोड़ की और हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी के ऑफिस को तहस-नहस कर दिया। सोशल मीडिया पर बवाल की तस्वीरों और फुटेज में भारतीय तिरंगा दिखने से लोग हैरान हैं।
Why is there an Indian flag there??? This is one fight we definitely don’t need to participate in… pic.twitter.com/1dP2KtgHvf
— Varun Gandhi (@varungandhi80) January 7, 2021
प्रदर्शनकारियों के हाथों में बैनर और अमेरिकी झंडों के बीच भारत का राष्ट्रीय ध्वज भी दिखता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। अभी यह नहीं पता चल सका है कि भारतीय ध्वज को थामने वाला व्यक्ति कौन था और उसका राजनीतिक जुड़ाव क्या है। इधर अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में कैपिटल बिल्डिंग (संसद भवन) में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा किए गए हंगामे और हिंसा की दुनियाभर में निंदा हो रही है।
बीजेपी के लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया और हैरानी जताई कि कैपिटल बिल्डिंग के बाहर जुटे लोगों के हाथों में भारतीय ध्वज क्यों है। वरुण गांधी ने ट्वीट किया, ‘वहां भारतीय ध्वज क्यों है ??? यह एक ऐसी लड़ाई है जिसमें हमें निश्चित रूप से भाग लेने की आवश्यकता नहीं है।’ इधर प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा कि ‘जो कोई भी यह भारतीय झंडा लहरा रहा है उसे शर्मिंदा होना चाहिए। हमारे तिरंगा का इस्तेमाल इस तरह की हिंसा और दूसरे देश में आपराधिक घटना में ना करें।’