भारतविश्व

बड़ी खबर : भारत में 400 आतंकवादियों को घुसाने की फिराक में पाकिस्तान

नई दिल्ली – भारतीय सुरक्षा अधिकारियों ने पाकिस्तान और आतंकवादी को लेकर एक जानकारी दी है। इस जानकारी के मुताबिक, इस साल पाकिस्तान से करीब 400 आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब तक भारतीय सुरक्षाबलों ने कई बार नियंत्रण रेखा (LOC) के पार से घुसपैठ के प्रयासों को नाकाम किया है।

सर्दियों की धुंध का सहारा ले रहे आतंकी –
पाकिस्तान हर बार सीजफायर की आड़ में समय-समय पर आतंकियों को भारतीय सीमा में धकेलने की कोशिश करता रहता है। लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा हर बार उन्हें मुक़ी खानी पड़ती है। फिर भी पाकिस्तान सुधरता नहीं है। इस बीच बुधवार एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान सीमा पार से वर्तमान में भी आतंकवादियों को भारत में धकेलने की कोशिश कर रहा है। पड़ोसी देश अपने नापाक इरादों में सफल होने के लिए सर्दियों की धुंध का सहारा ले रहा है।

LOC के पास बनाए लांच पैड –
अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी एलओसी के पास लगभग 300 से 400 आतंकी विभिन्न लांच पैड से भारत में घुसने का मौका तलाश रहे हैं। इन आतंकवादियों का इरादा भारत में अशांति और बड़े हमलों को अंजाम देना है। ख़ुफ़िया जानकारी के मुताबिक, पीर पंजाल (कश्मीर घाटी) के उत्तर की ओर एलओसी के पास 175 से 2010 आतंकी लांच पैड पर हैं, जबकि पीर पंजाल (जम्मू क्षेत्र) के दक्षिण में एलओसी के पास 119-216 आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में हैं।

गोला-बारूद और विस्फोटकों के साथ भारत आने का प्रयास –
इन आतंकियों की मदद पाकिस्तानी एजेंसियां कर रही हैं। वह आतंकवादियों को हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों के साथ जम्मू कश्मीर में धकेलने के लिए सुरंगों का इस्तेमाल कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page