Ind Vs Aus : बारिश की वजह से रुका खेल, 21/1 पर ऑस्ट्रेलिया, वॉर्नर पांच रन बनाकर आउट
सिडनी –
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी का तीसरा मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेविड वॉर्नर महज 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने पुजारा के हाथों कैच लपका कर आउट कराया। फ़िलहाल बारिश की वजह से पहले दिन का खेल रुक गया है।
A drizzle had forced the players to come off and it has been persistent since 🌧️
Thoughts on the #AUSvIND action so far? 🏏 pic.twitter.com/rR2Rx7FuKj
— ICC (@ICC) January 7, 2021
7.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 21 रन है। विल पुकोवस्की 29 गेंद में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि लाबुशेन ने 6 गेंद में दो रन बनाए हैं। सिराज 3.1 ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लेने में कामयाब रहे। बुमराह ने बेहद ही कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 7 रन खर्च किए हैं। बता दें कि सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंडिया दोनों ही टीमों में दो-दो बदलाव किए गए हैं।
Update: Rain halts play in the first session on Day 1 of the 3rd Test.
AUS 21-1 after 7.1 overs. #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/grxRJlvZB9— BCCI (@BCCI) January 7, 2021
टीम इंडिया में स्टार ओपनर रोहित शर्मा की वापसी हुई है, जबकि नवदीप सैनी को डेब्यू का मौका मिला है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वार्नर की वापसी हुई है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने विल पुकोवस्की को डेब्यू करने का मौका दिया है। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ख़राब रही। टीम ने 6 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया है। सिडनी में अभी बारिश हो रही है। टीम इंडिया के खिलाड़ी पवेलियन में खड़े होकर दोबारा से मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
🤫🤫🤫
Welcome back to Test cricket, David Warner…
He chases one from Mohammed Siraj and goes early doors.
He even got a bit of a send-off 👀#AUSvIND pic.twitter.com/ijfWBYLEWf
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) January 6, 2021