बिजनेस

फ्लिपकार्ट और स्विगी के दफ्तर पहुंची IT की टीम, GST चोरी का है आरोप

नई दिल्ली – आयकर विभाग की टीम फ्लिपकार्ट की ग्रुप कंपनी इंस्टाकार्ट और स्विगी के बेंगलुरु स्थित दफ्तरों में पहुंची है। यह मामला फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट का है। आयकर टीम फर्जी आईटीसी के खुफिया इनपुट पर कंपनियों के दफ्तर में सर्च और सर्वे करने पहुंची है। इस कार्रवाई को लेकर फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग की टीम ने हमसे संपर्क किया है। हम उनकी जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं। हमसे जो जानकारी मांगी जा रही है, उसे बताया जा रहा है।

इससे पहले लार्सन एंड टूब्रो और जी ग्रुप के खिलाफ भी जीएसटी चोरी मामले की जांच को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम पहुंची थी। इन दोनों कंपनियों पर फेक इनवॉयस के आधार पर इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने का आरोप लगा था। 4 जनवरी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जी एंटरटेनमेंट के 15 ठिकानों पर सर्वे और सर्च की गई। ये सर्च जीएसटी के डायरेक्टरेट जनरल की ओर से पेश किए गए आयकर विभाग टैक्स चोरी के आंकड़ों के आधार पर की गई थी।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page