बिजनेस

Home Loan : SBI ने अपने ग्राहकों को दिया तोहफा, होम लोन पर जबरदस्त ऑफर

नई दिल्ली – देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) नए साल में घर खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आया है। SBI ने होम लोन पर ब्याज दरों में 0.30 प्रतिशत की शानदार कटौती का ऐलान किया है, एक प्रेस रिलीज जारी कर बैंक की तरफ से यह घोषणा की गई है। इसके अलावा SBI की तरफ से आने वाले समय में और भी शानदार ऑफर्स की बात कही गई है।

पिछले वर्ष कोरोना और लॉकडाउन के चलते लोगों ने प्रॉपर्टी खरीदने में कम दिलचस्पी दिखाई। ऐसे में अब बैंकों की तरफ से होम लोन को लेकर नए-नए ऑफर की घोषणा की जा रही है। बैंक के मुताबिक, होम फाइनेंस सेक्टर में मार्केट लीडर होने के नाते ग्राहकों की भावनाओं को समझते हुए समय-समय पर उनके लिए राहत भरे कदम उठाता रहेगा। इसके अलावा बैंक टाइम टू टाइम होम लोन पर विभिन्न तरह के ऑफर भी लाता रहेगा।

होम लोन में 0.30 फीसदी के साथ प्रोसेसिंग फीस पर 100 फीसद की छूट का ऐलान किया है। अब लोन की राशि और सिबिल स्कोर के आधार पर ग्राहकों को होम लोन के ब्याज दरों (Home loan interest rates) में ज्यादा से ज्यादा छूट दी जाएगी। इसके अलावा एसबीआई उन ग्राहकों को भी बेहतर ब्याज दरों की पेशकश करेगा जिनका कर्ज भुगतान का रिकॉर्ड बढ़िया रहा है।

बैंक ने कहा कि अगर ग्राहक YONO App, homeloans.sbi, sbiloansin59minutes.com के माध्यम से आवेदन करते हैं तो उन्हें 5 बीपीएस (भवन निर्माण योजना) के तहत अतिरिक्त ब्याज की छूट मिलेगी।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page