IPL 2021 : 21 जनवरी होगी खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख
नई दिल्ली – आईपीएल 2021 को लेकर एक अपडेट सामने आया है। जिसके मुताबिक, आईपीएल के चैयरमैन ब्रजेश पटेल ने ऐलान किया है कि 21 जनवरी 2021 खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख होगी और इस तारीख तक सभी टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी होंगी। ब्रजेश पटेल ने कहा कि खिलाड़ियों का रिटेन्शन 21 जनवरी तक होगा और ट्रेडिंग विंडो फ्रेंचाइजियों के लिए 4 फरवरी को बंद हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि आईपीएल के ऑक्शन की तारीख अभी तक तय नहीं की गई है। हालांकि, आईपीएल चैयरमैन ने कहा कि इस साल मिनी ऑक्शन होगा आठ टीमों के लिए और यह ऑक्शन फरवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में होने की उम्मीद है। एजीएम की सालाना मीटिंग में बीसीसीआई ने यह ऐलान किया था कि आईपीएल 2022 में दो नई टीमों की एंट्री होगी और कुल 10 टीमें इंडियन प्रीमियर लीग में खेलतीं नजर आएंगी।
ब्रजेश पटेल ने बताया कि आईपीएल 2021 में किसी भी टीम के पर्स में कोई इजाफा नहीं होगा। आखिरी ऑक्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के पास सिर्फ 15 लाख पर्स में मौजूद हैं, ऐसे में टीम अपने किसी दो बड़े खिलाड़ियों को बाहर कर सकती हैं। मुंबई इंडियंस की टीम इस साल सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।