खेल

जडेजा का थ्रो देख स्मिथ रह गए हैरान, वसीम जाफर ने किया जबरदस्त ट्वीट

सिडनी – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 338 रन पर ढेर कर दिया। पहले दिन के स्कोर 2 विकेट पर 161 रन से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी उस लय को जारी नहीं रख सकी और भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। शतकवीर स्टीव स्मिथ 131 रन बनाकर रन आउट हुए।

रोहित और शुभमन ने भारत को पहले विकेट के लिए शानदार शरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 110 गेंद पर अर्धशतकीय साझेदारी की। लेकिन 70 के स्कोर पर रोहित शर्मा स्ट्रेट शॉट खेलने की कोशिश में हेजलवुड की गेंद पर फॉलोथ्रू में लपके गए। उन्होंने 26 (77) रन बनाए और अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का जड़ा।

इस बीच सिडनी में जडेजा का जादू कुछ ऐसा चला कि ऑस्ट्रेलियाई टीम देखते ही देखते बेकाबू हो गई। पहले गेंद से कमाल किया और फिर फील्डिंग करते हुए ऐसा सटीक निशाना लगाया कि स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी पर विराम लग गया। स्मिथ ने क शॉट खेला, जिसे फील्ड करने के लिए जडेजा गेंद पर झपटे। इस दौरान रन चुराने के लिए स्मिथ ने अपना क्रीज छोड़ दिया और इससे पहले कि वो वापस अपने क्रीज में लौटते जडेजा ने अपनी फुर्ती से उन्हें मात दे दी। जडेजा ने गोली की रफ्तार से गेंद को फील्ड कर विकेट पर थ्रो किया और स्मिथ की गिल्लियां बिखर गई। उनके इस अचूक निशाने को देखकर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘चीते की चाल, बाज की नजर और जडेजा के थ्रो पर संदेह नहीं करते।’

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page