लाइफस्टाइल

हर किसी को पता होना चाहिए सेक्स से जुड़ी ये 15 बातें, आप भी जान ले…

मुंबई – सेक्स की बात हो तो महिलाएं परुषों की तुलना में जल्दी खुलकर इजहार नहीं करतीं। लेकिन, इसका मतलब ये नहीं कि उन्हें उनके ही सेक्सुअल फैक्ट्स के बारे में पता न हो। मनोवैज्ञानिक भी मानते हैं कि हमारी बेहतर जिंदगी के लिए हमारी सेक्स लाइफ भी बेहतर होनी ही चाहिए। इसके लिए आपको अपने सेक्सुअल पार्ट के बारे में पूरी तरह से जानकारी होनी भी जरूरी है। तभी आप एक स्मार्ट पार्टनर की तरह सेक्स का भरपूर आनंद उठा सकती हैं।

हर किसी को पता होना चाहिए सेक्स से जुड़ी ये 15 बातें –
– एक सर्वे के अनुसार, 60% पुरुष चाहते हैं कि सेक्स के लिए औरत पहल करे।

– सप्ताह में दो या तीन बार सेक्स करनेवाले लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है।

– जिन लोगों को अनिद्रा की शिकायत हो, उनके लिए सेक्स से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता, क्योंकि सेक्स के बाद अच्छी नींद आती है।

– 20% पुरुषों को ओरल सेक्स से आनंद आता है, जबकि 6% महिलाओं को ये महज़ फोरप्ले का हिस्सा लगता है।

– ज़्यादा सेक्स करनेवाले पुरुषों की दाढ़ी अपेक्षाकृत तेज़ी से बढ़ती है।

– लेटेक्स कंडोम की औसत लाइफ़ 2 साल होती है.

– रोमांटिक उपन्यास पढ़नेवाली औरतें ऐसे उपन्यास न पढ़नेवाली औरतों की तुलना में सेक्स का ज़्यादा आनंद उठा सकती हैं.

– जिन महिलाओं में इमोशनल इंटेलिजेन्स (अपनी भावनाओं को समझने के साथ–साथ अपने आसपास रहनेवाले लोगों की भावनाओं व ज़रूरतों की समझ) बेहतर होती है, वे सेक्स में उतनी ही अच्छी पार्टनर साबित होती हैं।

– अक्सर कहा जाता है कि महिलाओं को सेक्स के लिए उत्तेजित होने में कम से कम 20 मिनट का समय लगता है, परंतु शोध से पता चला है कि किसी पुरुष की कल्पना और फोरप्ले से उत्तेजित होने में उन्हें मात्र 10 मिनट लगता है।

– पुरुष तथा महिलाएं दोनों ही एक दिन में कई बार ऑगैऱ्ज्म का अनुभव कर सकते हैं।

– पेनिस की लंबाई का ऑर्गैज़्म से कोई संबंध नहीं होता, क्योंकि योनि का केवल 1/3 भाग ही संवेदनशील होता है। अगर सेक्स पोज़ीशन सही हो, तो छोटा पेनिस भी ऑर्गैज़्म दे सकता है।

– एक सर्वे के अनुसार, सेक्स के लिए कपल्स की सबसे पसंदीदा जगह बेडरूम के अलावा कार होती है।

– महिलाएं पीरियड्स के दौरान या उसके ठीक पहले ज़्यादा सुखद ऑर्गैज़्म का अनुभव करती हैं। ऐसा उनके पेल्विक एरिया में रक्तसंचार के बढ़ने के कारण होता है।

– सेक्स से सिरदर्द व जा़ेडों का दर्द दूर होता है। वास्तव में ऑर्गैज़्म के तुरंत बाद ऑक्सीटोसिन हार्मोन का लेवल 5 गुना बढ़ जाता है, जिससे एंडॉरफिन हार्मोन का स्राव होता है। यह दर्द को दूर भगाता है।

– जर्नल ऑफ सेक्स रिसर्च के अनुसार, कपल्स सामान्य तौर पर फोरप्ले में 11 से 13 मिनट लगाते हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page