खेल

IND vs AUS : अब रविंद्र जडेजा भी हुए टेस्ट सीरीज से बाहर

सिडनी – ऑस्‍ट्रेलिया ने सिडनी में जारी तीसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन शनिवार को भारत के खिलाफ अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। मेजबान टीम की पहली पारी 338 रन के जवाब में भारत की पहली पारी तीसरे दिन 244 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह ऑस्‍ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 94 रन की बढ़त मिली। इसके बाद दिन का खेल खत्‍म होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 29 ओवर में दो विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशेन 47* और स्‍टीव स्मिथ 29* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया की कुल बढ़त 197 रन हो चुकी है जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं।

इस बीच भारत को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। यह चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें इसका खामियाजा सीरीज से बाहर होकर उठाना पड़ा। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने शनिवार को पीटीआई से कहा “रविंद्र जडेजा के बाएं हाथ के अंगूठे में फैक्चर हुआ है। उनके लिए ग्लब्स पहनना और बैट पकड़ना मुश्किल हो गया है।”

उन्होंने आगे कहा “किसी भी स्थिति में वह दो तीन हफ्तों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे जिससे पहले अंतिम टेस्ट से बाहर हो जाएंगे। पंत की चोट गंभीर नहीं है और वह बैटिंग कर सकेंगे।”

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page